Ratan Tata Passes Away: रतन टाटा अपने पीछे छोड़ गए कितनी संपत्ति, जानिए Net Worth | वनइंडिया हिंदी

2024-10-10 196

Ratan Tata Passes Away: दिग्गज बिजनेसमैन और अरबपति रतन टाटा (ratan tata death) का देर रात निधन हो गया। यह खबर सुनकर करोडों लोगों की आंखों में आंसू आ गए। उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्या होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को कुछ परेशानी होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने खुद एक बयान (ratan tata house) जारी कर (Ratan tata property) बताया भी था कि उनकी तबीयत ठीक है। तो वहीं उनके निधन (ratan tata death) के बाद वो अपने पीछ कितनी संपति छोड़ (Ratan Tata Net Worth) गए हैं आईए बताते हैं।

#ratantata #ratantatanetworth #ratantataproperty #ratantatapassesaway #tatamotors #ratantata #ratantatapassedaway #breakingnews #ratantatanews #RatanTatafuneral #RatanTatahealth #RatanTatafamily #RatanTatabiography
~PR.85~ED.346~HT.95~

Videos similaires